जालोर सिरोही लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने सारणेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना का आर्शीवाद लिया।

लुम्बाराम चौधरी को जालौर सिरोही से लोकसभा सांसद का टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से की आतिशबाजी।
सिरोही(हरीश दवे)।

जालौर सिरोही लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर लुम्बाराम चौधरी ने रविवार को सारणेश्वर महादेव मंदिर में धोक लगाकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने कहा कि जालौर सिरोही में पानी की समस्या को दूर करने की प्राथमिकता रहेगी। माही का पानी जालौर सिरोही को मिले इसके लिए है प्रयास किए जाएंगे। सिरोही मुख्यालय को रेल लाइन से जोड़ने के लिए प्रयास किए जाएंगे। लोकसभा क्षेत्र की सड़क शिक्षा चिकित्सा आदि जो भी समस्या होगी उसे दूर किया जाएगा। लोकसभा क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धरातल से जुड़े किसान व आम कार्यकर्ता को लोकसभा का टिकट देकर कार्यकर्ता का सम्मान किया है कार्यकर्ता कभी छोटा नहीं होता है जो काम करता है उसको भाजपा मौका देती है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि जालौर सिरोही लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के सारणेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने के दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर मुँह मीठा कर जीत की बधाई दी। साथी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की।
पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने लुम्बाराम चौधरी को जीत की अग्रिम बधाई दी। पंडित अशोक रावल से लुम्बाराम चौधरी ने आशीर्वाद लिया। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी का जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


संपादक भावेश आर्य