राज्य

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा अधिकारियों का एकदिवसीय आमुखीकरण बीआरसीएफ भवन में आयोजित हुआ

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा अधिकारियों का एकदिवसीय आमुखीकरण बीआरसीएफ भवन में आयोजित हुआ। जिसमें ब्लॉक रेवदर के समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी व विशेष शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला में विशेष आवश्यकता वाले बालक – बालिकाओं को शिक्षा विभाग द्वारा मिलने वाले समस्त परिलाभों से अवगत कराते हुए संदर्भ कक्ष का अवलोकन कराया गया। जिसमें विभिन्न उपकरण जो दिव्यांगों के लिए मददगार होते हैं, उनकी कार्य प्रणाली जानी। केआरपी के रूप में बलवीर सिंह राठौड़ व ज्वाला प्रसाद कोहली (विशेष शिक्षक) द्वारा दिव्यांगता के प्रकार, उनकी पहचान व उनके प्रति व्यवहार को अलग-अलग गतिविधियों व रोल प्ले के द्वारा समझाया गया। कार्यशाला में उपस्थित संभागियों को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनमसिंह सोलंकी व एसीबीओ घनश्यामसिंह आढा ने उपस्थित देते हुए विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया। आरपी छगनलाल रावल के द्वारा विद्यालय स्तर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान, लाभान्वित करने के लिए प्रमाण-पत्र बनाने की कार्य प्रणाली समझाई।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button