राजस्थानी महिला मंडल ने खोपोली में दिव्यांग जनो को उपलब्ध करवाई व्हील चेयर व उपकरण

मुम्बई(हरीश दवे)।

राजस्थानी महिला मंडल ने खोपोली मैं लोहाना समाज हॉल में भगवान महावीर दिव्यांग समिति के डॉ. नारायण व्यास के सहयोग से मेडिकल कैंप का आयोजन २० से २३ फरवरी को आयोजित किया।। जिसमें141 जरूरतमंद लोगों ने इस मेडिकल कैंप का लाभ उठाया I इस कैंप में पेशेंट कि जरुरत नुसार उन्हें Callipers (polio etc) ,foot replacement ,Prosthetic foot replacement ,Walking aides – underarm support,walking stick,special shoes ? with insole ,Diabetic foot amputation replacement ,Wheel chairs आदि मुफ्त में दिया गया इस मेडिकल कैंप में विशेष रूप से मंडल कि ट्रस्टी उर्मिला रूंगटा, चंद्रलेखा रूंगटा, अध्यक्षा अर्चना गुप्ता उपाध्यक्षा मंजू लोढ़ा, मंत्रिणी अनिता श्रिया व् मेडिकल समिति कि संयोजिका एवं ट्रस्टी शोभा मोहता व् मंडल कि कार्यकारणी समिति कि सदस्याए सीता जटिया, लता रूंगटा, मुदिता जटिया, निता पित्ती, मृदुला पोद्दार, सरोज कोठारी,उमा सेखसरिया, वंदना नेवटिया , रेवा अग्रवाल उपस्थित थे इस कैंप में boos हास्य क्लब के volunteers का भी विशेष रूप से सहयोग रहा I

संपादक भावेश आर्य