मनोरंजन

मंगल कामना दिवस मनाया गया


पोसालिया (जगदीश कुमार पोसालिया)


स्थानीय कस्बे के श्रीमती जतनाबाई बाबूलाल जी सिरोहीया आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक पोसालिया में आज दिनांक 28 फरवरी 2024 को कक्षा दसवीं का मंगल कामना दिवस मना कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। कक्षा नवमी एवं आठवीं के भैया बहिनों द्वारा दसवीं कक्षा के भैया बहनों को पुष्पवर्षा करके एवं तिलक मौली द्वारा सत्कार किया गया। इस अवसर पर स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमान दलपत सिंह जी ने कार्यक्रम के अतिथि कांतिलाल जी जैन का साफा पहनाकर स्वागत किया। श्रीमान हमीर सिंह जी राव द्वारा दसवीं कक्षा के भैया बहनों को माला पहनाकर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
बालकों द्वारा सभी विषय आचार्य एवं प्रधानाचार्य जी को फोटो फ्रेम एवं अतिथियों को रामलला की तस्वीर भेंट की गई।
श्रीमान हमीर सिंह जी राव एवं प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्यार्थी जीवन में गुरुओं का क्या महत्व है एवं उच्च अध्ययन हेतु अपना विषय किस प्रकार चुनना चाहिए साथ ही अपने संस्मरण भी व्यक्त किए।
कक्षा नवमी व दशवी के भैया बहनों ने भी अपने खट्टे मीठे अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर शैतान सिंह जी, अमर सिंह देवड़ा, कैलाश जी, जोगाराम जी, पीर सिंह जी ,गोपाल जी कार्यक्रम में रहे एवम सभी ने बालकों को आशीर्वाद दिया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button