राज्य

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मार्च के सफल आयोजन को लेकर सेशन जज की अध्यक्षता में न्यायाधीशों की बेठक सम्पन्न।

सिरोही(हरीश दवे)।

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही(जिला न्यायाधीश) श्रीमती रूपा गुप्ता की अध्यक्षता में आज जिला स्तर पर सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09 मार्च की सफलता सुनिश्चित करने, एम0ए0सीटी प्रकरण, एनआईएक्ट एवं परिवारिक के अधिकाधिक प्रकरणो का निस्तारण सुनिश्चित करने, प्रक्रियात्मक समस्याओं के समाधान, समयबद्ध सूचना संप्रेषण, आदि के संबंध में गहन विचार विमर्श किया गया।   प्राधिकरण के सचिव श्री रामदेव सान्दू ने बताया कि इस बैठक में जिला मुख्यालय से श्रीमती वमीता सिंह विशिष्ठ न्यायाधीश, अ0जा0/
ज0जा0(अ0नि0)प्रकरण सिरोही, श्री सुधीर चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट सिरोही, एवं तालुुकाओ से जरिये विडियो कान्फे्रन्स  तालुका  आबूरोड़ से श्री मोहित शर्मा अपर जिला न्यायाधीश-प्रथम एव श्रीमती गरिश्मा शर्मा, अपर जिला न्यायाधीश-द्वितीय,  श्री राजकुमार चौहान अपर जिला न्यायाधीश पिण्डवाडा, संजू चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट पिण्डवाड़ा एव न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय, तालुका आबू पर्वत से श्री प्रवीण कुमार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, तालुका शिवगंज से श्री प्रवीण चौधरी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं तालुका रेवदर से श्रीमती श्वेता परमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बैठक में भाग लिया।
     श्रीमती रूपा गुप्ता, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों से न्यायालय में लम्बित अधिक से अधिक राजीनामा योग्य  प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवानें हेतु निर्देशित किया जिससे कि पक्षकारान को सस्ता एवं सुलभ न्याय आसानी से प्राप्त हो सके।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button