LIVE TV

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एनसीसी कैडेट महिपाल सिंह का किया महाविधालय में स्वागत

सिरोही(हरीश दवे)।

राजकीय महाविद्यालय सिरोही एनसीसी कैडेट महिपाल सिंह ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय परेड में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया ।
जिसके बाद दिल्ली से सिरोही पधारने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने, गर्म जोशी से एनसीसी कैडेट महिपाल सिंह का स्वागत किया एवं बधाई दी ।

इस दौरान एबीवीपी नगर खेल संयोजक प्रथम खत्री इकाई सचिव ललित लखारा इकाई अध्यक्ष वनेपाल सिंह इकाई एसएफडी सदस्य विक्रम सिंह , प्रांत कार्यकारणी सदस्य नितेश पुरोहित , एबीवीपी कार्यकर्ता हिम्मत छिपा ,केतन माली , चिराग , शंकर चौधरी, सुरेश चौधरी , भारत मेघवाल , सुरेंद्र , प्रिया , चेतना पुरोहित, प्रियंका मीणा , ध्रुव माली आदि मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button