
उथमन(प्रवीण सिंह)।

समस्थ गाँव वसीयो ने मिलकर पुलिस उप अधीक्षक के नाम सौपा ज्ञापन। ग्रामवासी ने बताया उथमण में करीब 2 वर्ष से चोरियां हो रही है उसकी रिपोर्ट परिवादी व ग्रामवासियो नें पुलिस थाना पालड़ी एम में अलग-अलग रिपोर्ट दी है लेकिन रिपोटो पर आज दिन तक पुलिस थाना पालड़ी एम के थाना अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है समस्त ग्राम वासी व पीड़ित पक्ष कई बार थाने में आकर कार्रवाई करने का कहा गया। लेकिन थाना अधिकारी ने उल्टा हम को ही धमका कर थाने से निकाल देते हैं और हमको ही थाने में बंद करने की धमकी देते हैं दिनांक 31.01.2024 को रात्रि करीब 1:00 बजे के लगभग गणेशा राम पुत्र तोलाजी जाति कुम्हार निवासी उथमण के घर अंदर से घुस कर गणेशाराम जी की पत्नी को अकेला देखकर चाकू बताकर मारने की धमकी देकर चांदी की चेन, और मोबाइल को लूट कर ले गया व 20000 रूपये माँगे भी की वह धक्का देकर हा हुल्ला करने से वो वहा से भाग गया हा हुल्ला करने पर गांव के लोग रात्रि मे इक्क्ठा हुए और सभी लोग अपराधी को ढूंढने गए लेकिन वो पहाड़ी की तरफ भाग गया लोगो नें जाते हुए अपराधी को पहचान लिया लेकिन वो छुप गया फिर दूसरे दिन दोहपर कुएँ के मार्ग पर जाते हुए देखा व लोगो नें भाग कर पकड़ा फिर पुलिसवालों को ग्रामीणों नें सुचना दी व पुलिस को सुपुर्द कर दिया लेकिन उक्त अपराधी को पुलिस वालों ने रात्रि में छोड़ दिया तब वह आज सुबह समय करीबन 10 बजे गांव के चोटे पर आया और गांव वालो को कहा की आपने मेरा क्या बिगाड़ा हमारे पुलिस वाले मिलने वाले हैं और मेरी ऊपर तक पहुंच है उक्त अपराधी अपने हाथ मे कूट को लहराते हुए गांव वालो को गाली गलौज कर धमकी देकर कहते हुए गया की मैं एक-एक को देख लूंगा हम समस्त ग्राम वासी उनकी धमकी के कारण सभी जन सुबह से थाने मे कार्यवाही के लिए गए है लोगों के साथ जिसमे हमारे गांव का निवासी भरत पुत्र हेमता राम सुथार इसको आश्रय दे रहा है उसको पकड़ कर के खिलाफ भी कार्रवाई करावे। वही समस्त ग्रामवासियो का कहना है कि मुलजिमों के खिलाफ में मुकदमा दर्ज कर हमारे ग्राम में हुए समस्त चोरियो व पंचदेवल मंदिर में हुई चोरियों का खुलासा करें।

संपादक भावेश आर्य