राजनीतिराज्य

भाजपा नगर कार्यकर्ताओं ने रामधनु सहित हनुमान चालीसा पाठ किया, गायों को खिलाया चारा

भाजपा नेता ओम माथुर के जन्मदिन पर पार्टी मे उनके योगदान को सराहा,दीर्घायु जीवन के लिए कामना की

सिरोही(हरीश दवे) ।

भाजपा के केंद्रीय वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश संगठन प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर के जन्मदिन पर पूर्व जिला महामंत्री और राजसमंद प्रभारी वीरेंद्रसिंह चौहान ने कहा कि भाजपा हमारे वरिष्ठ नेताओं के कठिन त्याग,तपस्या व उनके संघर्ष के साथ जुझारू कार्यों की बदौलत आज इस मुकाम तक पहुंची और बनी है। चौहान ने माथुर के जन्मदिन के मौके पर गायों को चारा खिलाने एवं हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ के बाद नगर मण्डल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बात कही।

मंगलवार को मुख्यालय स्थित रामझरोखा प्रांगण के हनुमानजी मंदिर में नगर मंडल सिरोही की ओर से आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यकर्ताओ ने मिलकर गायों को हरा चारा खिलाया। वीरेंद्रसिंह चौहान ने भाजपा नेता ओमजी माथुर के कार्यों की प्रशंसा कर कहा की वे हमेशा विचारधारा व सिद्धांतो के साथ अंतिम छोर के व्यक्ति के कल्याण की राजनीति करते है। जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने कहा कि माथुर ने हमारी पार्टी के अग्रिम नेता पूर्व उपराष्ट्रपति व तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के साथ भी कंधे से कंधा मिलाकर काम किया तथा पार्टी मे उत्कृष्ठ कार्यों के चलते आज माथुर प्रधानमंत्री मोदी के विश्वशनीय लोगो में शुमार है। मंडल अध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल ने बताया की पाली जिले के बेडल गांव से निकलकर वर्षो से संगठन का निरंतर काम कर रहे ओम माथुर का अनुभव व उपलब्धिया गजब की है चुनाव प्रबंधन से लेकर संगठन कार्य में आपकी निपुर्णता सर्वविदित है। कार्यकर्ताओ ने माथुर के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की भगवान से प्रार्थना की।

कार्यकर्ताओं ने रामधून लगाई, रामलला के लगाए जयकारे –

कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ ने विधानसभा संयोजक पंडित अरुण ओझा की अगुवाई में आराध्य प्रभु श्री राम की स्तुति गान के साथ रामधुन लगाई और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। रामजन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर और उसकी 22 जनवरी को हो रही प्राण प्रतिष्ठा से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने रामलला के गगनभेदी जयकारे लगाकर इस अवसर को दीपावली की तरह हर्षोल्लास से मनाने का संकल्प लिया।

इनकी रही उपस्थिति –

परिषद के नेता प्रतिपक्ष मगन मीणा,पार्षद प्रवीण राठौड़, वीरेंद्र एम चौहान,अनिल प्रजापत,चिराग रावल,अजय भट्ट,हरिकिशन रावल,कपूर पटेल,ललित प्रजापत,गोविंद सैनी,चुन्नीलाल पटेल,शंकरसिंह परिहार,विकास रावल,रमजान शेख,दिनेश प्रजापत,विजय पटेल, रणछोड़ प्रजापत, कैलाश मेघवाल,गोविंदसिंह बारड,अमृत सुथार,गोविंद माली,लुंबाराम राणा,रोहित वाघेला,कांतिलाल सेन आदि कई लोग मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button