
सिरोही(हरीश दवे) ।

नगर के मशहूर सेंट पॉल सीसे स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा के आतिथ्य व अध्यक्षता एमसीबीएस के सुपीरियर फादर जोजो अब्राहम एमसीबीएस विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय सिरोही के प्राचार्य अजय शर्मा राजस्थान गुजरात के सुपीरियर फादर सीवी. अब्राहम के सानिध्य सम्पन्न हुआ।। कार्यक्रम में नन्हे छात्रों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय प्रशासन की ओर से अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जोमी विद्यालय की गतिविधियां के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा ने संबोधित करते हुए आज जीवन में छात्रों में शिक्षा के साथ-साथ अच्छा संस्कार नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ अनुशासन की भावना होने से छात्र का विकास होता है कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे हो फादर जोजो ने संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा से छात्र डॉक्टर इंजीनियर वैज्ञानिक और न्यायपालिका में न्यायाधीश बने हैं यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है वार्षिक समारोह में विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रस्तुत थीम पर छात्रों ने अच्छी प्रस्तुति दी यह थीम शिक्षाप्रद थीं होती है
वार्षिक समारोह थीम
- नव वर्ष पर बेहतर कल के लिए एक नई शुरुआत” जी20 थीम “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” के अनुरूप है विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न वेशभूषाओं में एक से एक बड़ी प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया छात्राओं ने तीन टीमों पर नृत्य प्रस्तुत किया विश्व में होने वाली विभिन्न घटनाओं पर प्राकृतिक पर्यावरण जल प्रदूषण पानी का बचाव प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग पर प्रतिबंध आधारित थीम पर छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत किया पहले थीम
- एक पृथ्वी हमारी मातृ प्रकृति की रक्षा करने की आवश्यकता और टिकाऊ प्रथाओं के महत्व पर प्रकाश डालें।
- एक परिवार आज के जीवन में बदलाव के लिए एक परिवार के रूप में मिलकर काम करने का महत्व। जिससे परिवार में प्रेम के साथ भाईचारा अत्याचार की भावना आपस में उत्पन्न हो गए
- एक भविष्य भविष्य को आकार देने में एआई जैसी तकनीकी प्रगति की भूमिका के बारे में बात करें।
कृत्रिम बुद्धिमत्ता वैश्विक समस्याओं के समाधान और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अल मॉडल भविष्य की घटनाओं और जलवायु परिवर्तन, मौसम परिवर्तन जैसी प्रवृत्तियों की भविष्यवाणी कर सकते हैं। अल नवीकरणीय ऊर्जा की दक्षता को बढ़ा सकता है। अल प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों में सहायता करता है, जिससे संगठन को प्राकृतिक आपदाओं पर अधिक प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया करने में मदद मिलती है।
अल की क्षमता का उपयोग करके, हम अधिक टिकाऊ और लचीले भविष्य की दिशा में काम कर सकते हैं।
*यह भविष्य के लिए एक नई दिशा बनाने और उसकी कल्पना करने क अवसर प्राप्त हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत के विभिन्न कलाओं को दर्शाया गया जिसमें उत्तर से दक्षिण तक विभिन्न संस्कृतियों एवं उत्सव का समावेश को बताया गया कार्यक्रम में जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं विज्ञान क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियों में राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रश्न से पत्रा देखकर सम्मानित किया कार्यक्रम के अंत तक अभिभावक एवं श्रोता उपस्थित थे कार्यक्रम में फादर मुकेश फादर जोली फादर डोमिनिक फादर जोस फादर विपिन सिस्टर एवं सम्मानित अतिथिगण उपस्थित थे उद्घोषक के रूप में छात्र-छात्राओं ने हिंदी एवं अंग्रेजी में उद्बोधन उद्घोषक का कार्य किया


संपादक भावेश आर्य