मनोरंजनराजनीति

एड्स की रोकथाम के लिए लोक कला मंडलों द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार


सिरोही(हरीश दवे) ।

राजस्थान एड्स कन्ट्रोल सोसायटी जयपुर के निर्देशन में मीरा लोक कला मण्डल द्वारा ग्राम  कैलाशनगर, मनादर व बिढुडा एवं मेवाड लोक कला मंडल के कलाकारों द्वारा ग्राम रोहिडा, तरतोली व खडात आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर जाकर एड्स की रोकथाम / बचाव के लिए नुक्कड नाटक वं गीतों के माध्यम से जन जागृति करते हुए आमजन को एड्स के बचाव के बारें में जानकारी देकर प्रचार-प्रसार किया ताकि आमजन सतर्क व सावधान रहें।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button