मनोरंजनशिक्षा

स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में विद्यालय में योग एवं ध्यान करवाया गया

 

सिरोही(हरीश दवे)।

शहर के स्थानीय विद्यालय इमानुअल मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरोही के प्रार्थना सभा में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को विद्यालय के योग शिक्षक श्रीमान दिनेश कुमार खत्री, नवीन माथुर एवं हितेश कुमार द्वारा विधार्थियों को सामूहिक रूप से योग एवं ध्यान करवाया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य टॉम पी. साम ने बताया कि योगा करने से
मांसपेशियों के लचीलेपन में सुधार होता है, बेहतर पाचन तंत्र प्रदान करता है,आंतरिक अंग मजबूत करता है,
अस्थमा,मधुमेह जैसी बीमारियों को कम करता है करता है,दिल संबंधी समस्याओं को कम करने में मदद करता है,त्वचा के चमकने में मदद करता है,
विद्यालयने के मैनेजर फिलिप साम ने बताया कि ध्यान करने से मन स्थिर होता है पढ़ाई में मन लगता है एवं विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास होता है।

वही विद्यार्थियों में शिक्षक दीपक कुमार रावल द्वारा कक्षा वार पतंग बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की आकर्षक पतंगों का विद्यालय में ही निर्माण किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता के बाद निर्णायकों द्वाराा कक्षा वार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विद्यार्थियों का चयन किया गया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button