ब्रेकिंग न्यूज़राज्यविश्व

खम्बों पर बिजली के खुले तार बने हादसो का डर

पोसालिया (जगदीश कुमार )।

खंभों पर बिजली के खुले तार, कई जगह बबूल के पेड़ों को छू रहे, हादसे का डर- पोसालिया पोसालिया हाइवे रोड से पोसालिया मेन रोड पोसालिया गाँव तक सड़क के किनारे के बाबुल के पेडों की डालियो में बिजली के तार खुले पड़े हुए हैं। साथ ही पेड़ की डालों में भी बिजली के तार उलझे हुए हैं। इससे कभी भी शाटसर्कट से हादसा हो सकता है। वहीं खंभों में बने तारों के जाल से शाटसर्कट की घटनाएं होने की सम्भावना है इसके कारण हल्की सी हवा चलने की स्थिति में यहां शाटसर्कट हो जाता है। वहीं पेड़ों में उलझे तारों से भी परेशानी होती है। ऐसे में खुले तारों परशॉर्टसर्किट से मरते है गामीणो ने बता की इस तारो की वजह से रोज एक पक्षी की जान जाती है जल्दी से इस तारो को ठीक किया जावे नही तो कभी भी हादसा हो सकता है।

कई जगहों पर खंभों में बना तारों का मायाजाल, खतरा आहे दिन या पर बन्दर ओर पक्षी

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button