“सम्यक् मार्गदर्शन” पुस्तक राज्य मंत्री को की भेट

सिरोही(हरीश दवे) ।

राजस्थान सरकार के पंचायती राज व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी स्वामीनारायण संस्था के पूज्य परममुनि स्वामी, पूज्य गौरवमुनि स्वामी, हीरालाल माली (मुख्य कार्यकारी), पार्षद गोविंदभाई माली, प्रकाश बी माली, गोईली को ज्योतिष एवं वास्तुविद् आचार्य प्रदीप दवे द्वारा लिखित पुस्तक “सम्यक् मार्गदर्शन” भेंट की।
“सम्यक् मार्गदर्शन” पुस्तक पर राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, बीएपीएस संस्था के संतो ने पुस्तक की महत्त्वता पर प्रकाश डालते हुए पुस्तक के लेखक आचार्य प्रदीप दवे को शुभकामनायें प्रदान की।
पुस्तक में पूजा में हो रही त्रुटियों को परिभाषित किया गया है, जैसे करवाँ चौथ, उपषठ, काजल की तीज इत्यादि सौभाग्यदायी त्योहारों पर चन्द्रदर्शन नहीं कर,भगवान चन्द्रशेखर(भगवान शिव) के दर्शन करने चाहिए तथा पति की लम्बी आयु की कामना नहीं कर, पति-पत्नी का जोडा अखण्ड रखने की कामना करनी चाहिए। हनुमानजी, क्षेत्रपाल, मामाजी, शनिग्रह आदि के मंदिर नहीं बनाने चाहिए क्योंकि इनके सिर्फ स्थान (थान) होते हैं, मंदिर नहीं क्योंकि मंदिर सिर्फ भगवान के होते है। जिस महिला के संतान है, उसके पति की मृत्यु होने पर भी विधवा नहीं कहलाती है तथा दाह संस्कार के दिन को ही मृत्यु का दिन मानना चाहिए आदि कईं महत्वपूर्ण विषयों का समावेश किया गया गया है।
कार्यक्रम में राजेन्द्र कुमार सेन, उप-सरपंच गोयली, आबुरोड के अश्विनी टाॅक व माउंट आबू के रमेश माली, अनिल प्रजापत उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य