महाराणा प्रताप की 11 फिट ऊची व 300 किलो वज़नी प्रतिमा का होगा अनावरण

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

समीपवर्ती पोसिंतरा में आज बुधवार को महाराणा प्रताप की 11 फिट ऊंची व 300 किलो वजनी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण समारोह में महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ हेलीकाप्टर के माध्यम से राजकीय विद्यालय में बनाया गया है हेलीपेड पर उतरेंगे। प्रतिमा का निर्माण उद्योगपति अजयराज प्रेमराज पुरोहित द्वारा करवाया गया है। पोसितरा में पामेरा रोड पर पुरानी स्कूल के सामने बुधवार को दोपहर 12 बजे बाद अतिथियों द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, उतर मुंबई के सांसद गोपाल शेठी, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राज के पुरोहित, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, रतनसिंह तुरा, रेवदर विधायक मोतीराम कोली, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, फिल्म अभिनेता सन्नी अग्रवाल सहित कई हस्तियां व ग्रामीण रहेंगे मौजूद। यह जानकारी रविंद्र सिंह पोसीतरा ने दी।


संपादक भावेश आर्य