अक्षत कलश का स्वागत, घर घर वितरण होंगे पिले चावल

सिरोही(हरीश दवे)।

अयोध्या मे श्री राम के मंदिर मे रामलला की 22 जनवरी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पाड़ीव कस्बे मे उत्सव के रूप मे मनाने के लिए तैयारिया जोरो पर चल रही है! सोमवार सुबह से ही गांव के युवा कार्यकर्ताओ की ओर से प्रत्येक घरो मे अक्षत पहुंचाने मे लगे रहे जो 1 जनवरी से 8 जनवरी तक अक्षत वितरण का कार्यक्रम जारी रहेगा! युवाओं की ओर से सर्वप्रथम सभी मंदिरो मे अक्षत भेटक़र गांव के ठाकुर साहब समरवीर सिंह देवड़ा को अक्षत भेटक़र कार्यक्रम मे पधारने का न्योता दिया व ग्रामीणों की ओर से माला व साफा पहनाकर सम्मान किया! ठाकुर समरवीरसिंह देवड़ा ने ग्रामीणों का आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा की यह हमारे हिन्दू सनातन धर्म के गर्व की बात है की आज देश मे भगवान श्री राम का मंदिर बनने जा रहा है ओर उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम को आप सभी मिलकर सौहार्द की भावना के साथ मनाने की अपील की गई,महोत्सव को ग्रामीणों से सहयोग राशि जमा क़र सभी मंदिरो को दूधिया रौशनी से जगमगाएंगे जिसमे श्री सावलाजी मंदिर, हनुमानजी मंदिर,ठाकुर जी मंदिर,जगधणी मंदिर, रामदेव मंदिर,जागनाथ महादेव मंदिर को सजाया जायेगा! कार्यक्रम को लेकर युवाओं ने रुपरेखा तैयार क़र दी गई है! जिसमे 21 जनवरी को पूरे गांव में भव्य भगवा शोभायात्रा, महिलाओ द्वारा भजन संध्या व पुरे गांव मे मेहंदी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है एवं 22 जनवरी को सावलाजी मंदिर प्रागण मे अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की लाइव प्रसारण बताया जायेगा । उसके बाद सभी ग्रामवासियो को प्रसादी वितरण की जाएगी! शाम को मंदिर प्रागण मे गायक कलाकारों की ओर से विशाल भजन संध्या आयोजित की गई है,सावलाजी मंदिर परिचर से पिले चावल वितरण की शुरुआत की गई जहा सैकड़ो ग्रामीण अक्षत लेने पहुँचे! हिमांशु अग्रवाल ने बताया की इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए समस्त ग्रामवासी उत्सुक है ओर ग्रामीण महोत्सव को लेकर दिल खोलकर सहयोग क़र रहे है ओर कुछ सहयोगियों ने अलग अलग चढ़ावो की भी घोषणा की है! अग्रवाल ने बताया की सोमवार सुबह से गांव के प्रत्येक घर घर मे भी अक्षत पहुचाये जायेंगे ताकि कोई रामभक्त पुण्य से वँचित न रहे! कार्यक्रम को सफल बनाने लक्ष्मण रावल,मुलाराम प्रजापत, निरु रावल,कमलसीह, अर्जुन क्लावंत,खेतसिंह तंवर,मुकेश लुहार, शांतिलाल सेन,बाबूलाल माली,जयंतीलाल हीरागर,गुलाबसिंह राव, विक्रम सुथार,दिलीपसीह,राहुल पुरोहित,दिलीप प्रजापत,पारसमल सोनी,मगनलाल प्रजापत,सुभाष सेन समेत दर्जनों कार्यकर्ता लगे हुए है!

संपादक भावेश आर्य