बड़ी ब्रम्हपुरी व देवेश्वरनाथ मन्दिर में हुई रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बेठक, समिति सदस्यों ने 22 जनवरी के आयोजन को लेकर रूपरेखा,

सिरोही(हरीश दवे)।

श्री अयोध्या जी मे श्री राम लीला विराजमान की भव्य व दिव्य प्राण प्रतिस्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को देवेश्वर महादेव मंदिर व बड़ी ब्रम्हपुरी स्तिथ दुधेश्वर महादेव मंदिर में भी आयोजन होगा जिसको लेकर समिति सदस्यों की बेठक देवेश्वर महादेव मंदिर में दिनेश चंद्र दवे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें समन्वयक कैलाश जोशी,पुजारी दिव्येश दवे,आशुतोष व्यास,हरीश दवे,विजय पटेल,गिरीश छिपा,विकास कंसारा तेजाराम पुरोहित,सुरेंद्र सिंह सांखला व देंवनगरी टांकरिया की गली के भक्तो ने आयोजन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया।इसी तरह बड़ी ब्रम्हपुरी स्थित दुधेश्वर महादेव मंदिर में भी बेठक राजेश अवस्थी,मधुसूदन त्रिवेदी, विनोद दवे,हरीश दवे,कौशल्या द्विवेदी,भारती दवे,मधु दवे,मित्तल त्रिवेदी, दीपक रावल,व मोहल्ले वासियो की उपस्तिथि में सम्पन्न हुई।जिसमें 22 जनवरी को मन्दिर में टेंट व्यवस्था,प्रसादी,एलईडी व टीवी के माध्यम से अयोध्या जी प्राण प्रतिष्ठा के सीधे प्रसारण,मन्दिर प्रांगण में रंगोलो,सत्संग कीर्तन,मोहल्ला बस्ती हर घर दीपक,हर घर पे भगवा ध्वज व 22 जनवरी को रात्रि में पूरे मन्दिर में दीप दान व महाआरती के आयोजन की रूपरेखा व समिति सदस्यों को दायित्व दिए गए।। इस अवसर पर महोत्सव समिति के समन्वयक कैलाश जोशी ने कहा की पूरे विश्व व भारत वर्ष में 22 जनवरी 2024 की तिथि स्वर्णिम अवसर में लिखी जाएगी इस दिन भगवान रामलला पूरी भव्यता व दिव्यता के साथ वेदोक्त पद्धति से प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जी के नूतन भव्य राम जन्म स्थान मन्दिर में बिराज मान होंगे।जिसको लेकर सिरोही नगर के सभी मन्दिरो में आयोजनों को लेकर मोहल्ला समितियां कार्य कर रही है नगर की जनता तन मन धन से उमंग ओर उल्लास के साथ 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रही है।व अयोध्या जी से आये पीले चावल व अक्षत कलश का जगह जगह स्वागत हो रहा है व हर सनातनी इस महाआयोजन में अपनी भूमिका निभा रहा है। बड़ी ब्रम्हपुरी के मन्दिर में नित रोज रात्रि में राम धुन,सत्संग व प्रात 5 बजे राम संकीर्तन की प्रभात फेरी में राम भक्त अलख जगा रहे है।

संपादक भावेश आर्य